अगर आप इस साल कैलाश मानसरोवर की यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो तैयार हो जाइये. साल 2018 की इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा मानसरोवर की यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख 23 मार्च है.

दिल्ली से इस यात्रा की प्रक्रिया 8 जून से शुरू होगी जो सितम्बर तक चलेगी. यात्रा में 60 यात्रियों का 18 दल जायेगा. मेडिकल, वीजा का सारा प्रोसेस पूरा होने के बाद श्रद्धालुओं का पहला दल 12 जून को काठगोदाम पहुंचेगा.  वहीँ इस यात्रा में होने वाले खर्चे की बात करें तो कुल 1.60 लाख रूपए लगेंगे. इस साल यात्रियों की कुल संख्या 1080 होगी, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद इनका चयन रेंडमली कंप्यूटर द्वारा किया जायेगा. सबसे जरुरी बात है इस यात्रा के लिए केवल 18 से 70 वर्ष तक के लोग ही अप्लाई कर सकते हैं. विदेश मंत्रालय के अनुसार, कैलाश मानसरोवर की यात्रा के दौरान प्रतिकूल हालात मिलते हैं, खराब मौसम के बीच 19500 फुट तक की हाइट पर अत्यंत दुर्गम रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है, इसलिए मेडिकली फिट लोग ही इसमें चयनित होते हैं. ध्यान रखें अगर आप हार्ट के पेशेंट है तो इस यात्रा के लिए आवेदन न करें. सरकार इस यात्रा पर जाने वाले सभी लोगों का दिल्ली में मेडिकल चेकअप करवाती है. जानकारी के लिए बता दें कि यात्रा के दौरान अगर देश की सीमा के बाहर किसी यात्री की मृत्यु होती है तो पार्थिव शरीर के दाह संस्कार के लिए भारत लाने की बाध्यता नहीं होती है, बल्कि चीन में ही उसके अंतिम संस्कार से सम्बंधित सभी यात्रियों को एक हस्ताक्षर करना पड़ता है.

आपको बता दें कि यह ऐसी जगह है जहां जाना सबके बस की बात नहीं है, बहुत कम लोग ही इस पवित्र और प्राकृतिक दृश्यों से भरपूर साथ ही दुर्गम पहाड़ी जगह की यात्रा कर पाते हैं. यह यात्रा उत्तराखंड, दिल्ली और सिक्किम राज्य की सरकारों और भारत तिब्बत सीमा पुलिस ITBP की मदद से पूरी होती है. इस बार यह यात्रा उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे के साथ साथ सिक्किम के नाथुला दर्रे से भी हो सकेगी. इस यात्रा के लिए आप www.kmy.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिसमें आवेदन के साथ पासपोर्ट के पहले पेज जिसमें फोटो और पर्सनल डिटेल्स रहती है, और एड्रेस लिखा आखिरी पेज की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here