नाहरगढ़ किला से खुबसूरत नज़ारे देखती अविका

रंगीलों राजस्थान को ‘किलों का शहर’ भी कहें तो गलत नहीं, क्योंकि यहां इतने सारे किले हैं जिसे घूमने और करीब से जानने के लिए काफी समय चाहिए. इसी में एक है अरावली पहाड़ियों के बीच बना नाहरगढ़ किला, जो देखने में जितना अद्भुत है उतना ही विशाल भी.

#नाहरगढ़ दुर्ग की इसी खूबसूरती को अपने दोस्तों के साथ देखने पहुंची जयपुर में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रही अविका शर्मा. 

#हिंदी_ट्रेवल_ब्लॉग के लिए उन्होंने अपनी इस यात्रा के किस्सों को खुबसूरत शब्दों में पिरोया है.

jaipur city from nahargarh ford
उंचाई से जयपुर कितना सुंदर लगता है ना!

एमबीए की सेमेस्टर एग्जाम देने के बाद कॉलेज में हमारी 20 दिनों की छुट्टियां हो गई थी. एग्जाम की टेंशन से हमलोगों को आजादी मिली तो सोचा चलो इन छुट्टियों में अपनी इस गुलाबी नगरी जयपुर की खूबसूरती को नजदीक से निहारते हैं.

इसे भी पढ़ें : राम मंदिर पर फैसले के बाद पटना से अयोध्या की यात्रा

वैसे तो हमारी परीक्षाएं 15 जनवरी को ही ख़त्म हो गई थी, लेकिन उस दौरान अपनी नींद और आराम हमने सब भूला रखी थी. क्योंकि यहां की ये हमारी पहली परीक्षा थी तो मन में इसका भी डर कहीं न कहीं जरुर था. ठंड के बावजूद वो रात – रात भर जागकर पढ़ना, प्रेजेंटेशन, असाइनमेंट तैयार कर-करके हमारी हालत ख़राब हो गई थी. खैर, जैसे ही छुट्टियां मिली हमने जमकर अपनी नींद पूरी की. हॉस्टल के अपने कमरे में बंद होकर दिन-रात आराम और मोबाइल पर फिल्में और बिग बॉस देख खुद को रिलैक्स किया.

Friends Forever
पढ़ाई के साथ हम चारों की घुमक्कड़ी भी चालू रहती है

एक दिन कॉलेज की कैंटीन में हम सारे दोस्त यूं ही गप्पे लड़ा रहे थे, तभी किसी ने कहा कि क्या यार! दिनभर हॉस्टल के कमरे में रहकर अब तो बोर होने लगे हैं. क्यों ना इन छुट्टियों में कहीं बाहर चलते हैं. मैं भी उसकी बातों का समर्थन करते बोली, सच में, ऐसा ना हो हमारी सारी छुट्टियां ऐसे ही ख़त्म हो जाए और हमलोग कहीं घूमने भी नहीं जा पाएं.

इसे भी पढ़ें : बनारस भ्रमण… मंदिरों और घाटों के दर्शन

फिर क्या था, कैंटीन में बैठे – बैठे हमलोगों ने अगले दिन नाहरगढ़ किला Nahargarh Fort Jaipur घूमने जाने का प्लान बनाया. तय हुआ कि सुबह 11 बजे हमलोग नाहरगढ़ फोर्ट के लिए निकल जाएंगे.

Nahargarh kila history
नाहरगढ़ किला का इतिहास जान लीजिए

उस वक्त तो सबने हामी भर ली लेकिन छुट्टियों का असर था कि अगले दिन सुबह सबकी नींद करीब दस बजे तक खुली. फिर अपने – अपने हॉस्टल में तैयार होने लगे. इसी बीच, कुछ ऐसा हुआ जिसने कुछ देर के लिए हमारी टेंशन बढ़ा दी. ऐसा लगा कि हमें अपनी नाहरगढ़ किला यात्रा कैंसिल करनी पड़ेगी. दरअसल,    मेरी रूममेट और फ्रेंड निशा के घर से कॉल आया कि उसे उसके भैया के पास नोएडा जाना है. उनकी तबीयत बहुत ख़राब है. लेकिन फिर बाद में खबर मिली कि उसकी बस अगले दिन सुबह 11 बजे की बुक हुई है. इसी टेंशन के बीच दोपहर के एक बज गए. हमलोग भी फटाफट तैयार हुए फिर दो बजे तक अपने अपने हॉस्टल से बाहर निकले. कॉलेज की एंट्री गेट पर अपने अपने मोबाइल से Ola – Uber Cab बुक करने लगे. एक तो हमलोग पहले ही लेट थे, उसपर ये कैब वाले भी राइड बुकिंग बार-बार कैंसिल कर रहे थे. उनका कहना था कि हम किले के ऊपर नहीं जाएंगे. नीचे ही छोड़ देंगे. ऐसे में हमारी मुश्किल बढ़नी थी, क्योंकि वहां से पैदल एक-दो किलोमीटर ऊपर चढ़ाई करनी पड़ती. वहीँ दूसरा ऑप्शन था कि नीचे से हमें फिर कोई दूसरा ऑटो बुक करना पड़ता. फोन पर कैब वालों के साथ ये ही सब निगोशिएट करते-करते 2:30 बज गए थे. इसी बीच फाइनली हमें एक कैब ड्राईवर मिले जो ऊपर तक हमें छोड़ने को राजी हुए. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि ऊपर जाने के बाद वो दो घंटे हमारे लिए रुकने और फिर वहां से वापस लाने को भी तैयार हो गए. हालांकि इसके लिए हमें उन्हें 12 सौ रूपए देने पड़ गए.

nahargarh kila road
नाहरगढ़ किला के घुमावदार रास्ते हमेशा याद रहेंगे

नाहरगढ़ की खुबसूरत और रोमांचकारी यात्रा पर अब हम आगे की ओर बढ़ रहे थे. अरावली की पहाड़ियों और हरे भरे जंगलों से होते हुए हमारी गाड़ी ऊपर चढ़ रही थी. आपको बता दें कि नाहरगढ़ और जयगढ़ आपस में बाई रोड कनेक्ट हैं. जब आप आमेर घाटी से कुछ किलोमीटर घुमावदार पहाड़ियों से गुजरते हैं तो एक तिराहा आता है. वहीं से एक रास्ता नाहरगढ़ की ओर जाता है और एक रास्ता जयगढ़ की तरफ मुड़ जाता है. जब हमलोग आमेर घाटी से नाहरगढ़ की ओर जा रहे थे तो चढ़ाई के दौरान आमेर, जलमहल और जयपुर के अद्भुत नजारों को खूब एंजॉय किया. जयपुर की इस एडवेंचर यात्रा ने हमलोगों के एग्जाम के स्ट्रेस को दूर कर दिया था.

nahargarh kila parking fee
नाहरगढ़ किला की पार्किंग पर्ची

करीब 3:45 बजे तक हम ऊपर पहुंच गए. ऊपर पहुंचते ही हमें वहां एक बड़ा गेट दिखा. यहां आने वाली हर गाड़ियों से 50 रूपए एंट्री चार्ज लिया जा रहा था. जो सिर्फ दो घंटे तक के लिए ही वैलिड रहता है. अगर आपने दो घंटे से कुछ मिनट भी ज्यादा देर किया तो फिर से आपको 50 रूपए देने पड़ जाएंगे.

jaipur nahargarh ford gate
नाहरगढ़ किला के सामने मैं

हमलोग भी अपनी गाड़ी को पार्किंग एरिया में छोड़ अंदर जाने लगे. सामने खाने-पीने की कई सारी चीजें बिक रही थी. यहां से हमने पानी की बोतल, अमरुद मसाले वाली और झाल-मूढ़ी खरीदी. इन सबके टेस्ट का मजा लेते हुए टिकट काउंटर की तरफ बढ़े. यहां एक टिकट का दाम 50 रूपए था. स्टूडेंट्स के लिए रिबेट था और इस बात की जानकारी हमें पहले से थी इसलिए अपने कॉलेज का आईकार्ड हम सबने अपने पास रखा हुआ था. इसे दिखाया तो 20 रूपए में ही हमलोगों को एंट्री टिकट मिल गए. इस टिकट को अपने साथ ही रखना पड़ता है, क्योंकि इसे नाहरगढ़ किले में अंदर जाते वक्त आपको दिखाना पड़ता है. किले के प्रवेश द्वार पर पुलिस वाले तैनात रहते हैं जो आपकी एंट्री टिकट देखते हैं.

sheesh mahal in nahargarh
शीश महल

हालांकि इससे पहले टिकट काउंटर से कुछ दूर आगे लेफ्ट साइड पर एक बिल्डिंग दिखी जिसका नाम शीश महल था. किसी ने बताया कि इसे देखने के लिए अलग से 5 सौ रूपए का टिकट लेना होगा. उधर बहुत सारे बंदर भी थे. हमारे दोस्तों में से कोई भी वहां जाने को इंटरेस्टेड नहीं था, इस वजह से मैं भी उधर नहीं गई.

nahargarh sunset point
नाहरगढ़ किले से ढलते सूर्य को निहारती मैं

आगे हमें सनसेट व्यू पॉइंट दिखा जो इस फोर्ट की सबसे खास लोकेशन है. इस जगह से ढलते शाम को देखना काफी अच्छा लगता है. नाहरगढ़ फोर्ट के इस सनसेट पॉइंट को देखने बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां आते हैं. हर कोई यहां डूबते हुए सूर्य के साथ अपनी सेल्फी मोबाइल में कैप्चर करने की कोशिश में लगा था. हमलोगों ने भी इस अवसर को हाथ से नहीं जाने दिया. अपने – अपने मोबाइल कैमरे से सिंगल और कई ग्रुप फोटोज निकाले.

nahargarh jaipur sunset point
नाहरगढ़ की सूर्यास्त तो वाकई बहुत खुबसूरत थी

नाहरगढ़ किले में घूमते वक्त एक से बढ़कर एक कई खुबसूरत व्यू देखने को मिल रहा था. यहां से जयपुर शहर की सुंदरता भी दिख रही थी. किले की छत पर कुछ टेलिस्कोप वाले भी बैठे थे जो पैसे लेकर जयपुर की फेमस सात इमारतों को दिखा रहे थे.

nahargarh kila rajasthan travel blog
नाहरगढ़ किले की खिड़की से दिखाई देता है पूरा जयपुर शहर

मैनेजमेंट स्टूडेंट्स होने के नाते हमलोग आपस में इस किले के महत्त्व और इसके ऐतिहासिक पहलुओं पर भी चर्चा कर रहे थे. यहां आने से पहले ही इस किले की कई बातें गूगल कर हमलोगों ने जान ली थी. जैसे अरावली पहाड़ियों पर बना ये Nahargarh Ford राजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने 1734 में बनवाया था और 1868 में यह किला बनकर तैयार हुआ. 700 फीट की उंचाई पर बने इस किले में देखने लायक जो सबसे खास चीज है वो माधवेन्द्र भवन हैं. इस भवन में राजा के लिए एक कमरा तो रानियों के लिए नौ सबसे खास कमरे बनवाए गए थे. सभी रानियों के महल को राजा के महल से एक गलियारे से कनेक्ट किया गया है. महल में पानी की एक बावड़ी भी बनी है. अगर आपने ‘रंग दे बसंती’ फिल्म देखी है तो आपको याद होगा वो सीन जिसमें आमिर खान और शरमन जोशी बियर पीते हुए बावड़ी में गिरते हैं. वो यही बावड़ी है जहां इस फिल्म का गाना ‘मस्ती की पाठशाला’ फिल्माया गया था.

nahargarh travel blog hindi
नाहरगढ़ की हमारी ये तस्वीर अच्छी लग रही है ना !

इस किले में घूमते – घूमते अचानक एक जगह मेरी फ्रेंड निशा ने अचानक पीछे से धप्पा बोल मुझे डरा दिया. मेरी उस सिचुएशन को देख सभी हंसने लगे. तभी ग्रुप में से एक ने कहा, तुम्हारा दिल इतना कमजोर है तो तुम्हें इस हॉन्टेड जगह पर नहीं आना चाहिए. बस फिर क्या था मैंने भी जवाब दिया इतनी खुबसूरत जगह है. ये तुम्हें किस एंगल से भुतहा लग रहा. तभी निशा ने कहा अरे तुम्हें सच में नहीं पता? मैंने कहा – नहीं. तो छत पर टहलते – टहलते उसने बताया कि जब इस किले का निर्माण हो रहा था, उस वक्त इसे बनाने के दौरान कई तरह की अजीब घटनाएं हो रही थी. हर दूसरे दिन यहां निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को अपना काम बिगड़ा हुआ मिलता था. फिर पता चला कि यह जगह राठौर राजा नाहर सिंह भोमिया की थी. उनकी आत्मा की वजह से ही किले के निर्माण में ऐसी दिक्कत सामने आ रही थी. जिसके बाद किले के अंदर नाहर सिंह की याद में एक मंदिर बनाया गया और उनकी आत्मा को शांत किया गया. कहा जाता है उसके बाद महल के निर्माण में फिर कभी गड़बड़ी नहीं हुई.

nahargarh kila horror story
नाहरगढ़ किला की डरावनी कहानी सुनाती निशा

निशा की ये बातें सुनकर एक पल तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ, सोचने लगी आखिर ये सुंदर किला इतना डरावना कैसे हो सकता है.

इसे भी पढ़ें : वलसाड़: समुंद्री किनारे,मंदिर,किले और अल्फांसों आम का शहर

खैर अब तक सूरज भी डूब चुका था और हमें अपने हॉस्टल पहुंचने की जल्दी थी. नाहरगढ़ किला की घुमक्कड़ी करते और इसके दिलकश नजारों को देखते दो घंटे कब निकल गए, कुछ पता भी नहीं चला.

nahargarh hindi travel blog

किले से बाहर निकल हमलोग पार्किंग एरिया में पहुंचे और अपनी गाड़ी में बैठ चल पड़े. आगे जैसे ही मुख्य द्वार पर पहुंचे वहां गाड़ी का पास मांगा गया, उसपर अंकित समय के अनुसार निर्धारित समय दो घंटे से कुछ ज्यादा वक्त हो गया था. जिसके कारण हमें फिर से 50 रूपए देने पड़ गए. वहां से निकले तो ड्राईवर से बातों ही बातों में पता चला पास में ही जल महल है, लेकिन वो अब बंद हो चुका था. जिसके बाद हमारी कैब अब कॉलेज के रास्तों पर निकल पड़ी.

इसे भी पढ़ें : पटना से देवघर की यात्रा : भोलेनाथ ने जब ऐसे दिया दर्शन 

इसे भी पढ़ें : बनारस भ्रमण : रामनगर किला, बीएचयू और अस्सी घाट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here