भोलेबाबा के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है. कोरोना के इस संकट में अगर आप इस बार चार धाम की यात्रा पर नहीं जा पा रहे हैं तो निराश न हों. महादेव के प्रसाद से आप वंचित नहीं हो पाएंगे. करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक केदारनाथ धाम का प्रसाद अब आपको घर बैठे मिलेगा.
देश – विदेश में रहने वाले श्रद्धालु बाबा केदारनाथ का प्रसाद ऑनलाइन मंगवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें onlineprasad.com के केदारनाथ धाम प्रसाद सेक्शन में जाकर बुकिंग करनी होगी. ऑनलाइन प्रसाद मंगवाने के लिए वेबसाइट पर आपको अपना नाम, ईमेल और जहां प्रसाद मंगवाना है उसका पूरा एड्रेस देना होगा. प्रसाद लेने के लिए 451 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. इसका भुगतान इंटरनेट बैंकिंग या क्रेडिट/डेबिट कार्ड से कर सकते हैं. वेबसाइट में आपको कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा नहीं मिलेगी.
बाबा केदारनाथ के प्रसाद के पैकेट में छह वस्तुएं शामिल की गई हैं. इसमें चौलाई के लड्डू, बेलपत्र, हवन सामग्री, रुद्राक्ष, भस्म और केदारनाथ का कार्ड आपको मिलेगा. बता दें कि दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला मिशन प्रबंधन इकाई रुद्रप्रयाग द्वारा उन्नति स्वयं सहायता समूह से यह प्रसाद तैयार कराया जा रहा है.
केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में है. यह मंदिर करीब सौ साल पुराना है. बारह ज्योतिर्लिंगों में केदारनाथ का केदारेश्वर ज्योतिर्लिंग सबसे ऊंचे स्थान पर है. समुंद्र तल से 3584 मीटर की ऊंचाई पर होने के कारण चारों धाम में से यहां पहुंचना सबसे ज्यादा मुश्किल है. चारों धाम की यात्रा करने निकले तीर्थयात्री सबसे पहले हिमालय के पश्चिम उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री, फिर गंगोत्री उसके बाद केदारनाथ और आखिर में बद्रीनाथ जाते हैं.
I have discovered excellent blog posts here. I love the way you explain it.
Great!
Hello colleagues, how is all, and what you want to say regarding
this piece of writing, in my view its in fact
amazing in support of me.