उत्तराखंड यात्रा का ये हमारा दूसरा ब्लॉग पोस्ट है. पटना से ऋषिकेश यात्रा के पहले भाग में हमने आपको बताया की दिल्ली जाते वक्त संपूर्ण क्रांति ट्रेन के 2nd AC में हमारे साथ क्या-क्या हुआ था. इस पोस्ट में अब आपको लेकर चल रहा हूं एक नए सफ़र पर. उत्तराखंड की इस यात्रा में हमें बहुत मजा आया. पटना से हमलोग दिल्ली पहुंचे थे. यहां से अगली सुबह दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के रास्ते हमें ऋषिकेश के लिए निकलना था. जनवरी का सर्द महीना था. लेकिन ऋषिकेश यात्रा का रोमांच इतना था कि सभी सुबह 5 बजे से ही तैयार बैठे थे. 6 बजे हमलोगों की गाड़ियां दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने लगी थी.

इसे भी पढ़ें : वलसाड़: समुंद्री किनारे,मंदिर,किले और अल्फांसों आम का शहर

मैं पहली बार उत्तराखंड यात्रा पर निकला था. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे को लेकर भी खूब एक्साइटेड था. तन्नु ने बताया कि कई बार उसने इस एक्सप्रेसवे पर ड्राइविंग की है. ऋषिकेश शहर से तो उसकी कई यादें जुड़ी है. चार सालों तक उसने यहीं पढ़ाई कर अपनी लॉ की डिग्री ली. उसकी बातों से मैं भी निश्चिंत हो गया, चलो अब मेरे लिए भी ऋषिकेश शहर अनजान नहीं रहेगा.

इसे भी पढ़ें : पहाड़ों की गोद में बसा शहर राउरकेला

दिल्ली की सड़कों पर ड्राइविंग करते हुए वो हमें हर जगह की जानकारी भी देता जा रहा था. वहीं, मेरठ एक्सप्रेस वे से जब गुजरने लगे तो इस नेशनल एक्सप्रेस वे 3 की उसने कई खासियत बताई. इससे जुड़ा एक अलग वीडियो भी जल्द आपको देखने को मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : दीघा बीच, मरीन एक्वेरियम, चंदनेश्वर मंदिर और साइंस सेंटर की वो बातें, आप भी जानिए

Delhi Meerut Express Way से गुजरते हुए खेतों के खुबसूरत नज़ारे, सुबह उगते सूर्य का दर्शन, हाईटेक ट्रैफिक मैनेजमेंट, गाड़ियों की रफ़्तार… एक अलग आनंद से मन सराबोर हुए जा रहा था. कार में बजते ट्रेवल टाइप सांग्स के साथ केदारनाथ फिल्म के नमो – नमो गाने ने भी माहौल को घुमक्कड़ी मोड में ला दिया था.

इसे भी पढ़ें : कोलकाता : विक्टोरिया मेमोरियल, कालीघाट काली मंदिर घूमना, वो देर रात सड़कों पर भटकना…

देखिए दिल्ली ऋषिकेश का ये सफ़र हमारे यूट्यूब चैनल Patna Vlog पर.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here