हमेशा की तरह इस साल भी गर्मी की छुट्टियों में कहीं बाहर घूमने का प्लान बनने लगा था. नीलू दी और अनील जीजू की प्लानिंग थी कि इस बार सब लोग छतीसगढ़ चलें. वहां अंबिकापुर में नानी और मामा मामी से मिलने के साथ – साथ घूमना फिरना भी हो जाएगा. प्लान तो बढ़िया था, फिर याद आया अरे, जिस डेट पर जाने की बात हो रही उस वक्त तो सुप्रिया की बुआ जी ने भी अपने गृह प्रवेश का निमंत्रण भेजा था. ऐसे में वहां भी जाना जरूरी था.
तो तय हुआ की नीलू दी और जुली दी की पूरी फैमिली इस समर वेकेशन छतीसगढ़ जाएंगे और इधर हमलोग यानी मैं, सुप्रिया और हमारी 3 साल की बेटी जया झारखंड के गिरिडीह में अपनी गर्मी की छुट्टियां एन्जॉय करेंगे.