कोरोना संकट और लॉकडाउन के बाद बिहार के बिक्रमगंज की रहने वालीं अविका शर्मा पहली बार 45 लोगों वाले ग्रुप के साथ उत्तराखंड के ऋषिकेश ट्रिप पर निकलीं. पटना से दिल्ली होते हुए ऋषिकेश तक की यात्रा उन्होंने रेल और बस से पूरा किया. म्यूजिकल मस्ती के बीच ट्रेन और बस का सफ़र, पहाड़ों पर चढ़ना, बादलों के नीचे सोना, गंगा की लहरों संग मस्ती, जानकी सेतु पर झूलना… कुछ ऐसी रही उनकी ये ऋषिकेश यात्रा. पढ़िए Patna Delhi Rishikesh Travel Tour का ये यात्रा वृतांत, उनकी ही जुबानी.
कोरोना की वजह से पिछले साल 2020 में हम सबको घर में पूरी तरह कैद रहना पड़ा था, चहारदीवारी के बीच हमारी आजादी मानों कहीं गुम सी हो गई थी. ना कहीं जाना, ना लोगों से मिलना, खुद को कैसे इतना रिजर्व रखना पड़ा ये तो मैं ही जानती हूं. Vestige Marketing Pvt Ltd से जुड़े होने के कारण हमें लोगों से मिलना – जुलना पड़ता है. टारगेट पूरे करने के लिए लोगों को मोटिवेट करना होता है. मार्केटिंग वाले पेशे से जुड़ी होने के कारण हमेशा इधर – उधर उड़ती फिरती रहती थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से साल भर ऐसा लगा जैसे इस चिड़ियां को किसी ने पिंजरे में कैद कर दिया हो. लगा जिंदगी के सारे रंग फीके हो गए, आखिर कब इन सबसे छुटकारा मिलेगा. एक – एक दिन काटना मुश्किल हो रहा था.
इसे भी पढ़ें :
ट्रेवल डायरी: उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर लौटीं जर्नलिस्ट नीतू, बता रहीं अपने अनुभव
अगले साल 2021 में भी फिर वही सब. लेकिन शुक्र था कि इस साल पाबंदियां इतनी लंबी नहीं चली. रियायतों के बीच कई छूट मिल गई. इसी बीच हमें भी बाहर टूर पर जाने का एक बड़ा अच्छा मौका मिला. दरअसल, वेस्टीज कंपनी की ओर से टारगेट पूरे करने पर एक कैम्पिंग ट्रिप का आयोजन किया गया था. मैं टीम (मोटिवेशनल स्पीकर) सोनू शर्मा से जुड़ी थी. साल 2021 के मई – जून महीने से ही इसकी प्लानिंग चल रही थी. हालांकि अपना टारगेट पूरा करने पर ही हम इस ट्रिप पर चल सकते थे. इस यात्रा को लेकर उत्साह ऐसा था कि ग्रुप के सभी लोगों ने समय पर अपना टारगेट पूरा कर लिया. इसके बाद हम सभी इस ट्रिप के लिए फाइनली क्वालीफाई हो गए थे. तय हुआ कि हमें ऋषिकेश Rishikesh Tour Blog जाना है. Uttarakhand Tour Blog उत्तराखंड – ऋषिकेश की इस यात्रा को लेकर टीम का हर सदस्य बेहद उत्साहित था और बेसब्री से इस रोमांचकारी ट्रिप पर जाने के दिन का इंतजार कर रहा था.
इसे भी पढ़ें :
ऋषिकेश यात्रा का ये ब्लॉग पढ़ कर बहुत मजा आया, इसके अगले भाग का भी इंतजार है, कब आएगा