मालूम नहीं मुझे घुमक्कड़ी का ये शौक कब लगा, लेकिन हां, जब भी मौका मिलता है तो निकल पड़ता हूं कहीं ना कहीं किसी सफ़र पर.

ऐसा ही एक अवसर जनवरी में फिर आया. जब तन्नु ने फोन कर बताया कि शालू ऋषिकेश में डेस्टिनेशन वेडिंग कर रही है. भैया आपको चलना पड़ेगा. ब्लॉगिंग पैशन है हमारा, ये बात उसे अच्छी तरह पता है, तभी तो उसने कहा की आपको भी वहां अपने यूट्यूब चैनल Patna Vlog और वेबसाइट #HindiTravelBlog के लिए काफी कंटेंट मिल जाएगा. मैंने भी सोचा चलो इसी बहाने शालू की शादी भी अटेंट कर लूंगा और पटना से ऋषिकेश यात्रा भी हो जाएगी. मुझे याद आया कि बड़ी दी की बेटी अविका ऋषिकेश का सफ़र कर लौटी थी तो कितनी एक्साइटेड थी. व्हाट्सअप ग्रुप में जब उसने पहाड़ों और बादलों की कई खुबसूरत तस्वीरें शेयर की, तभी मैंने उसे हिंदी ट्रेवल ब्लॉग के लिए ऋषिकेश यात्रा वृतांत लिखने के लिए राजी कर लिया था. अगर आपने वो पोस्ट अभी तक नहीं पढ़ा है तो कोई बात नहीं, उसका लिंक एक बार फिर मैं यहां नीचे दे रहा.

ऋषिकेश यात्रा : पटना-दिल्ली सफ़र के दौरान ट्रेन में ‘डर’ के बीच हुई खूब मस्ती, TTE ने फिर ये क्या किया !

पहाड़, बादल, बारिश, गंगा की लहरें… ऋषिकेश की खूबसूरती से जब हुई रूबरू… पार्ट-2

हां तो, अब ये फाइनल हो गया था कि मैं ऋषिकेश जा रहा हूं. तन्नु ने लिली बुआ, फूफा जी और अरुण अंकल के साथ मेरा भी टिकट बुक कर लिया. राजेंद्र नगर से चलने वाली संपूर्ण क्रांति ट्रेन के सेकंड एसी A2 बोगी में हमारा रिजर्वेशन था. हमारी गाड़ी शाम 7:25 बजे थी. पटना से ऋषिकेश के इस सफ़र का हमारा पहला पड़ाव दिल्ली था. हमारी गाड़ी बिलकुल अपने समय पर खुली. आखिर इसी कारण तो पटना – दिल्ली आने जाने वाले लोग संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को काफी पसंद करते हैं. ये ट्रेन करीब 12 घंटे में आपको बिहार की राजधानी से देश की राजधानी पहुंचा देती है.

राजेंद्र नगर टर्मिनल से अपनी यात्रा शुरू करने से पहले एक सेल्फी तो जरुरी थी ( मैं, तन्नु और अरुण अंकल )

पटना से ऋषिकेश वाया दिल्ली का ये सफ़र खूब मजेदार रहा. संपूर्ण क्रांति ट्रेन में हमलोगों ने खूब एन्जॉय किया. हालांकि इस ट्रेन में भी हमें कुछ कड़वे अनुभव मिले. लेकिन ट्विटर की मदद से वो समस्या भी सॉल्व हो गई. संपूर्ण क्रांति ट्रेन ब्लॉग वाले इस वीडियो में देखिए हमने ट्रेन में कैसे मस्ती करते हुए पटना से दिल्ली का ये पूरा सफ़र तय किया.

अब इतना लगेज तो होगा ही, आखिर बेटी की शादी जो करने जा रहे बुआ और फूफा जी

और इस बीच ऐसा क्या हुआ जिसे लेकर हमें इंडियन रेलवे को शिकायत करनी पड़ी, जिसके बाद इसपर तुरंत एक्शन लिया गया.

देखिए ये वीडियो :

Patna Delhi Rishikesh Travel Blog तो कैसा लगा आपको ये वीडियो ? पटना से ऋषिकेश वाया दिल्ली यात्रा का ये पहला भाग है. अपने दूसरे पोस्ट में हम आपको ले चलेंगे Delhi to Rishikesh By Road. दिल्ली से देवभूमि जाते हुए मेरठ एक्सप्रेसवे के वो खुबसूरत नज़ारे भी आपको दिखायेंगे. फिर आएगा तीसरा भाग जिसमें ऋषिकेश की खूबसूरती और वहां की घुमक्कड़ी रहेगी. इस बीच अगर आपने हमारे चैनल Patna Vlog को सब्सक्राइब नहीं किया है तो प्लीज बेल आइकॉन पर क्लिक कर उसे जल्द सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हमारे अगले सभी वीडियोज का नोटिफिकेशन आपके मोबाइल पर तुरंत मिल जाए. और हां, ये पोस्ट आपको कैसा लगा, नीचे कमेंट कर बताइयेगा जरुर. आपके जवाब का इंतजार रहेगा.

इसे भी पढ़ें : जिंदगी का ये कैसा सफ़र…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here