‘रूबरू’ कार्यक्रम में आपका बहुत – बहुत स्वागत है. इस श्रृंखला में आपको देश – दुनिया की सैर करने वाले बड़े – बड़े घुमक्कड़ों को नजदीक से जानने का मौका मिलेगा. पेशे से माइनिंग इंजीनियर और पहाड़ों से प्यार करने वाले ब्लॉगर ओम प्रकाश शर्मा के सवालों के सामने आप देखेंगे कैसे यात्राओं के प्रेमी अपना दिल खोल कर रख देते हैं. आपकी जर्नी को आरामदेह और आसान बनाने के लिए यात्राओं से जुड़े अनुभव और उनके ट्रेवल टिप्स काफी काम आएंगे. तो चलिए चलते हैं सवाल – जवाब के इस सफर पर…
ओम प्रकाश शर्मा : रूबरू की दूसरी कड़ी में हमारे मेहमान देश के उभरते हुए फूड ट्रेवलर हैं. अपने अनूठे फ़ूड ब्लॉग स्वादलिस्ट के जरिए वो हमारे विविधता से भरे देश के 5 हजार स्वाद से हमें रूबरू कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वो न सिर्फ फ़ूड ब्लॉगर हैं, बल्कि एक बेहतरीन लेखक और घुमक्कड़ भी हैं. तो इस श्रृंखला में चर्चा करने के लिए हम तहेदिल से स्वागत करते हैं पारुल सहगल जी का. आपको बता दें कि पारुल भैया फ़ूड टूर करते हैं, किसी भी शहर के प्रसिद्ध खाने और जिस जगह मिलता है, उसके बारे में लिखते हैं, उसके विशेषज्ञ हैं.
पारुल सहगल : धन्यवाद ओम प्रकाश जी, मेरा ये सौभाग्य है कि आप सबसे रूबरू होने का अवसर मिला. मुझे यह सम्मान देने के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं.
ओम प्रकाश शर्मा : भैया, आप बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं. ये चर्चा आपके फ़ूड ब्लॉगर के पहलू पर करते हैं.
पारुल सहगल : जी, अवश्य. खाने का स्वाद लेना और फ़ूड ब्लॉगिंग करना मेरा पैशन है.
ओम प्रकाश शर्मा : सबसे पहले अपने निजी जीवन का थोड़ा परिचय दे दें. आपका निवास स्थान, शिक्षा और व्यवसाय के बारे में बताएं.
पारुल सहगल : मैं मूल रूप से पंजाब के लुधियाना शहर का रहने वाला हूं. लुधियाना में ही मेरा जन्म हुआ. यही प्राथमिक से लेकर ग्रेजुएशन की शिक्षा पायी. फ़िलहाल पिछले करीब 12 सालों से दिल्ली एनसीआर में रह रहा हूं. जीवनयापन के लिए एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के रूप में कार्यरत हूं. मेरा फिल्ड लॉजिस्टिक ऑपरेशन्स का है. अपने क्षेत्र में करीब 16 सालों का मुझे अनुभव है.
ओम प्रकाश शर्मा : मेरा पहला सवाल. आप जहां रहते हैं वहां की फेमस डिश कौन सी है?
पारुल सहगल : जी, मैं अपने मूल स्थान यानि कि पंजाब की बात करूं तो सरसों साग के साथ मक्के की रोटी और लस्सी विश्व प्रसिद्ध है.
और अपने अभी के निवास स्थान की बात करूं तो दिल्ली में यूं कई प्रकार के कुजिन प्रचलन में हैं. परन्तु खस्ता कचौड़ी और छोले-भटूरे दिल्ली में कुछ छिपे हुए स्थानों पर मिलते हैं वैसा कहीं ओर नहीं मिलता.
इसे भी पढ़े : आइए चलते हैं वेस्ट बंगाल के दीघा बीच, जहां हुई थी जमकर मस्ती
ओम प्रकाश शर्मा : आप खुद भी कुकिंग करते हैं क्या? घर पर आपका सबसे पसंदीदा खाना क्या होता है?
पारुल सहगल : जी, मुझे जितना बाहर से अलग-अलग स्वाद चखने का शौक है उतना ही घर पर नयी-नयी डिशेज पकाना और एक्सपेरिमेंट करना पसंद है. अभी के इस लॉकडाउन में तो अपनी कुकिंग कला को और भी निखारने का अच्छा मौका मिल गया. व्यक्तिगत तौर पर मुझे अलग-अलग तरह के पराठें काफी अच्छे लगते हैं. मैं घर पर ही लगभग 40 अलग-अलग तरह के पराठें बनाकर ट्राई कर चुका हूं.
